सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंध केन्द्र
सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंध केन्द्र (सीएसआईटीएम) सॉफ्टवेयर उद्योग के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देते हुए भारतीय एवं वैश्विक सॉफ्टवेयर उद्योग से संबंधित प्रबंधकीय मुद्दों पर अनुसंधान, परामर्श, शिक्षण और प्रशिक्षण के प्रयासों को सुदृढ़ करता है।
सॉफ्टवेयर उद्योग में तेजी से और निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं। व्यक्तियों एवं संगठनों को निरंतर सीखने, बदलने और अनुकूलित होने में समर्थ होना होगा, अन्यथा पुराना पड़ जाने का जोखिम रहेगा।
अपने शोध कार्यक्रम तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से केन्द्र आईटी उद्योग के लिए प्रस्तुत पीजीपीईएम तथा अन्य कार्यक्रमों की लाभप्रद विशेषता को बनाए रखता है। सलाहकार मंडल केन्द्र की गतिविधियों का मार्गदर्शन करता है और यह कार्यक्रम के विकास के लिए नीतियाँ एवं दिशा निर्धारित करता है।
संपर्क :
सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंध केन्द्र (सीएसआईटीएम)
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर, बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलूरु- 560076
फोन : +91- 80- 2699 3352 / 2699 3353
ईमेल : csitm[at]iimb[dot]ac[dot]in