डेटा केंद्र एवं विश्लेषिकी प्रयोगशाला
डीसीएल की वेबसाइट पर जाएँ: http://dcal.iimb.ac.in
मिशन
भारत प्रबंध संस्थान बेंगलूर में डेटा केंद्र एवं विश्लेषिकी प्रयोगशाला (DCAL@IIMB) प्राथमिक रूप से भारतीय तथा अन्य उभरते बाजारों पर डाटा का प्रयोग करके अंतर्विषयक अनुभवजन्य अनुसंधान में सहायता प्रदान करने के लिए स्थापित की गई है।
इस पहल का विज़न भारत का सबसे व्यापक अनुसंधान डाटा स्रोत बनना है।
गतिविधियाँ
भाप्रसंबें अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिभागियों को विश्लेषिकी में सफल एक वर्षीय प्रमाण पत्र पाठ्यकम (http://bit.ly/2qnkY0Z) पेश करता है। विश्लेषिकी दल के संकाय सदस्यों ने एक्सेंचर, बैंक ऑफ अमेरिका, ब्लूओशन मार्केट इंटेलीजेंस, फिडेलिटी, ह्यूलैट पैकर्ड, भारतीय रिजर्व बैंक आदि जैसी कंपनियों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया है। डीसीएएल शोध कार्यक्रम, वाचस्पति लघु शोध प्रबंध तथा छात्र परियोजनाएँ प्रायोजित करता है।
पत्रिकाओं के लेखों, वर्किंग पेपर, केस अध्ययन, समाचार पत्र, सम्मेलन तथा गोलमेज सम्मेलन के माध्यम से शोध के निष्कर्षों का प्रसार किया जाता है।
डीसीएएल की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक अभ्यागत शोधकर्ता कार्यक्रम है जो अंतर्राष्ट्रीय शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध एक प्रतियोगी अनुदान प्रस्ताव योजना है जो शीर्ष शैक्षणिक पत्रिकाओं में प्रकाशन के उद्देश्य से सहयोगात्मक अनुसंधान पर हर साल भाप्रसंबें में कुछ महीने बिताते हैं।
डीसीएएल-भाप्रसंबें में परस्पर संबद्ध शोधकर्ताओं का मुख्य दल
परस्पर संबद्ध शोधकर्ताओं का मुख्य दल की कोर टीम – परिमाणात्मक पद्धति एवं सूचना प्रणाली, अर्थशास्त्र, वित्त, विपणन, उत्पादन एवं परिचालन प्रबं