महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप
महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप (एमजीएनएफ) एक युवा, गतिशील व्यक्तियों के लिए एक अवसर है जो कौशल विकास में योगदान करने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है।
इस दो-साल की फेलोशिप का उद्देश्य है होस्ट आईआईएम्स पर विद्यार्थी सत्रों (एकेडेमिक मॉड्यूल) को जिले स्तर पर एक तात्कालिक फ़ील्ड इमर्शन के साथ मिलाना (डिस्ट्रिक्ट इमर्शन) है, ताकि गावों में रोजगार और आर्थिक उत्पाद में वृद्धि और आजीविका को बढ़ावा देने के लिए विश्वसनीय योजनाएँ बनाई जा सकें और रोजगार और आर्थिक उत्पाद में वृद्धि करने, और ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका को प्रोत्साहित करने में बाधाएँ पहचानी जा सकें।
एमजीएनएफ भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई), भारत सरकार की पहल के रूप में डिज़ाइन किया गया है और राज्य कौशल विकास मिशनों (एसएसडीएम्स) के सहयोग से कार्यान्वित किया जाता है।
एमजीएनएफ 2021-23 को भारत के 660 से अधिक जिलों में राष्ट्रीय रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम को नौ आईआईएम्स (आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम जम्मू, आईआईएम कोझिकोड, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम नागपुर, आईआईएम रांची, आईआईएम उदयपुर और आईआईएम विशाखापत्तनम) अलग-अलग होस्ट करेंगे, जिसमें आईआईएम बैंगलोर सामान्य प्रवेश प्रक्रिया का प्रबंधन करेगा।