आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध केन्द्र
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) शिक्षण और अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र के रूप में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध का सक्रियता से संचालन कर रहा है। विश्व स्तरीय विद्वानों सहित विशिष्ट संकाय तथा शोधकर्ताओं एवं वाचस्पति छात्रों (प्रबंध में फेलो कार्यक्रम) के प्रतिभावान निकाय के माध्यम से भाप्रसंबें ने आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध के विभिन्न पहलुओं में समर्पित अनुसंधान, शिक्षण एवं परामर्श की गतिविधियों का संचालन किया है जिसमें संभारतंत्र प्रबंध, आवक / जावक परिवहन, नेटवर्क डिजाइन, मॉडलिंग एवं अभीष्टकरण, साझेदारी एवं वार्ता, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-वाणिज्य तथा आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध की अंत दर अंत कार्यनीतियाँ शामिल हैं।
घनिष्ठ एवं स्थायी उद्योग - संस्थान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी तंत्र की आवश्यकता को देखते हुए भाप्रसंबें ने आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध केन्द्र (एससीएमसी) शुरू किया है जो भाप्रसंबें के अंदर एक सामरिक बहुविषयक उत्कृष्टता केन्द्र है तथा बहुविषयक संकाय एवं उद्योग व्यवसायियों की भागीदारी से आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध पर विशिष्ट सैद्धांतिक एवं अनुप्रयुक्त अनुसंधान संचालित करने के लिए समर्पित है। केन्द्र ज्ञान का सृजन करने वाले बहुमूल्य संसाधन के रूप में काम करने के लिए व्यवसाय के परस्पर संबद्ध विषयों की शिक्षा, अनुसंधान एवं एकीकरण में भाप्रसंबें की शक्तियों का उपयोग करता है तथा नवीनतम कार्यनीतियों के विकास और अंत दर अंत आपूर्ति श्रृंखलाओं के प्रबंध में संगठनों की समस्याओं का व्यावहारिक समाधान ढूंढने में योगदान देता है।