पूँजी बाजार तथा जोखिम प्रबंध केन्द्र

सीसीएमआरएम वेबसाइट पर जाएं - www.ccmrm.org
पूँजी बाजार तथा जोखिम प्रबंध केन्द्र का सपना भारतीय वित्तीय बाजारों पर अनुसंधान एवं शिक्षण में शैक्षणिक नेतृत्व प्रदान करना है। इस विज़न को साकार करने के लिए केन्द्र निम्नलिखित कार्य करने का इरादा रखता है :
- इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले शोध छात्रों को भारतीय वित्तीय बाजारों पर मौजूदा अनुसंधान के स्रोत प्रदान करना और भाप्रसंबें में किए गए मूल अनुसंधान का प्रसार करना। इस संबंध में भारतीय वित्त से संबंधित शैक्षणिक शोध पत्रों का एक खोजनीय योग्य डाटाबेस विकसित किया गया है तथा इसे आवधिक अंतराल पर अद्यतन किया जाएगा। भाप्रसंबें से संबद्ध शोधकर्ताओं को प्रकाशित एवं वर्किंग पेपर दोनों के लिए सार संग्रह और पूर्ण उद्धरण उपलब्ध हैं। भाप्रसंबें के संकाय और छात्रों के वर्किंग पेपर उनके विवेकाधिकार पर इस साइट पर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। शैक्षणिक अनुसंधान के अलावा यह साइट घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से वित्त संबंधित नीति दस्तावेज रखती और अद्यतन करती है जिनमें पूरी दुनिया में वित्त के शोध छात्रों की रुचि होने की संभावना होती है।
- वित्तीय बाजार के समकालीन मुद्दों पर आवधिक टिप्पणी प्रदान करना तथा शोध छात्रों एवं व्यवसायियों को शामिल करके कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों की मेजबानी करना। यह साइट उद्घोषणा पृष्ठ के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार के आगामी वित्त सम्मेलनों के संबंध में भी सूचना का प्रसार करती है। मुखाकृति पेज पर वित्तीय बाजारों तथा जोखिम प्रबंध के विभिन्न पहलुओं पर केन्द्र से संबद्ध संकाय एवं छात्रों के सामयिक विचार उपलब्ध होते हैं। इस पृष्ठ पर जिन विषयों को ढूंढने की उम्मीद होती है, उनमें वित्तीय समावेशन एवं साक्षरता, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की वित्तीय स्थिति, वित्तीय क्षेत्र के सुधार तथा बाजार विकास एवं सूक्ष्म संरचना के मुद्दे शामिल हैं। आगामी महीनों में जोखिम प्रबंध, निजी इक्विटी, वैकल्पिक निवेश तथा वस्तुओं पर कार्यशालाएँ आयोजित होने की उम्मीद है।
- मौजूदा डाटा सेट का वर्णन करना और नए डाटा सेट के सृजन की संभावना का पता लगाना जो भाप्रसं बेंगलूर को भारतीय वित्तीय बाजारों पर अनुभवजन्य अनुसंधान के केन्द्र के रूप में स्थापित करेंगे। भाप्रसं के पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न डाटाबेस में से प्रत्येक का संक्षिप्त विवरण इस साइट पर उपलब्ध है। केन्द्र म्युचुअल फंड पर डाटासेट का निर्माण करने के विकल्पों की भी तलाश कर रहा है और अंतत: एक्सचेंज, भारत के निक्षेपागार तथा भारत के मंत्रालयों जैसे विभिन्न स्रोतों से शोधकर्ता अनुकूल ढंग से डाटा उपलब्ध कराएगा।
- वित्तीय बाजारों की प्रयोगशाला का सृजन एवं प्रबंधन करना जो वित्त में अनुसंधान एवं शिक्षण में केन्द्र के योगदान में मदद करेगी। यह प्रयोगशाला अस्थायी रूप से भाप्रसंबें के पुस्तकालय के भूतल पर स्थित है तथा इस समय इसमें 10 ब्लूमबर्ग टर्मिनल हैं। इसे अंतत: नए भवन में ले जाया जाएगा। भाप्रसंबें के मौजूदा पाठ्यक्रमों की सहायता के लिए इन संसाधनों का प्रयोग करके नए पाठ्यक्रमों एवं सामग्रियों का विकास किया जा रहा है। भावी योजनाओं में छात्रों द्वारा प्रबंधित निवेश श्रेणियों का सृजन शामिल है।
यदि आप केन्द्र की गतिविधियों में योगदान देने के इच्छुक हैं तो कृपया akanksha[dot]jalan[at]iimb[at]ac[at]in