उत्कृष्टता केन्द्र
भाप्रसंबें संकाय निकाय अनुभव और ज्ञान का एक समृद्ध मिश्रण है । शिक्षण के अलावा, संकाय जारी अनुसंधान परियोजनाओं में भी शामिल हैं, जो वर्तमान व्यवसाय परिवेश के नए परिप्रेक्ष्य और अंतर्दृष्टि प्रदान करती हैं ।
अनुसंधान और शिक्षा के नए एवं उभरते हुए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संस्थान के अंदर उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की गई है । यह ‘वर्चुअल’ केंद्र अपने पणधारियों से संसाधनों को ग्रहण करते हैं और मूल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उनके साथ अन्योन्यक्रिया करते हैं । भाप्रसंबें में निम्नलिखित केंद्र हैं :
पूँजी बाजार एवं जोखिम प्रबंध केन्द्र
पूँजी बाजार एवं जोखिम प्रबंध केन्द्र
पूँजी बाजार तथा जोखिम प्रबंध केन्द्र का सपना भारतीय वित्तीय बाजारों पर अनुसंधान एवं शिक्षण में शैक्षणिक नेतृत्व प्रदान करना है। इस विज़न को साकार करने के लिए केन्द्र निम्नलिखित कार्य करने का इरादा रखता है
और पढ़िएकम्पनी अभिशासन एवं नागरिकता केन्द्र
कम्पनी अभिशासन एवं नागरिकता केन्द्र
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर में कंपनी अभिशासन एवं नागरिकता केन्द्र (सीसीजीसी) का उद्घाटन 2003 में दक्षिण अफ्रीका के न्यायाधीन मेरविन किंग द्वारा किया गया जो आचार शास्त्र एवं अभिशासन पर विश्व के प्रमुख प्राधिकारियों में से एक हैं।
और पढ़िएप्रबंध सम्प्रेषण केन्द्र
प्रबंध सम्प्रेषण केन्द्र
संप्रेषण मानव के सभी प्रयासों को संभव बनाता है तथा प्रबंध के क्षेत्र में यह और भी सच है। आज के व्यवसाय परिवेश में सफल होने के लिए संगठनों तथा उनके प्रबंधकों को व्यवसाय संप्रेषण एवं प्रबंध संप्रेषण कार्यनीति के विज्ञान एवं व्यवहार मे निपुण होना आवश्यक है,
और पढ़िएलोक नीति केन्द्र
लोक नीति केन्द्र
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), भारत सरकार, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और भाप्रसंबें के बीच अनुबंध के माध्यम से 2000 में सार्वजनिक नीति केन्द्र (सीपीपी) का गठन किया गया।
और पढ़िएसॉफ्टवेयर एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंध केन्द्र
सॉफ्टवेयर एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंध केन्द्र
सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंध केन्द्र (सीएसआईटीएम) सॉफ्टवेयर उद्योग के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देते हुए भारतीय एवं वैश्विक सॉफ्टवेयर उद्योग से संबंधित प्रबंधकीय मुद्दों पर अनुसंधान, परामर्श, शिक्षण और प्रशिक्षण के प्रयासों को सुदृढ़ करता है।
और पढ़िएआपूर्ति श्रृंखला प्रबंध केन्द्र
आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध केन्द्र
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (भाप्रसंबें) शिक्षण और अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्र के रूप में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध का सक्रियता से संचालन कर रहा है। विश्व स्तरीय विद्वानों सहित विशिष्ट संकाय तथा शोधकर्ताओं एवं वाचस्पति छात्रों (प्रबंध में फेलो कार्यक्रम) के प्रतिभावान निकाय के माध्यम से भाप्रसंबें ने आपूर्ति श्रृंखला प्रबंध के विभिन्न पहलुओं में समर्पित अनुसंधान, शिक्षण एवं परामर्श की गतिविधियों का संचालन किया है
और पढ़िएशिक्षण एवं अधिगम केन्द्र
शिक्षण एवं अधिगम केन्द्र
प्रौद्योगिकी में उन्नति तथा संगणन की घटती लागत के कारण प्रबंध शिक्षा के संदर्भ एवं अंतर्वस्तु में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। यद्यपि उच्च कोटि की अंतर्वस्तु लगभग नि:शुल्क उपलब्ध है, छात्रों का ध्यान आकृष्ट करना उत्तरोत्तर चुनौती बनती जा रही है।
और पढ़िएमिज़ुहो भारत-जापान अध्ययन केन्द्र
मिज़ुहो भारत-जापान अध्ययन केन्द्र
भाप्रसंबें जापान के सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में से कुछ जैसे कि हितोत्सुबशी विश्वविद्यालय, जापान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, कियो विश्वविद्यालय, टोकियो विश्वविद्यालय, क्योटो विश्वविद्यालय और वासेडा विश्वविद्यालय के साथ कई वर्षों से लगातार अनुसंधान सहयोग एवं छात्र विनिमय कार्यक्रम से जुड़ा है।
और पढ़िएइज़राइल केन्द्र
इज़राइल केन्द्र
भारत और इज़राइल के बीच द्विपक्षीय विकास सहयोग का एक लंबा एवं लाभप्रद इतिहास रहा है, विशेष रूप से 1992 से जब औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित किए गए। उद्यमी गतिविधि को बढ़ावा देने पर भारत सरकार द्वारा नए सिरे से बल दिए जाने के कारण दोनों देशों के बीच व्यवसाय एवं शैक्षणिक संपर्कों का महत्व बढ़ गया है।
और पढ़िएएनएसआरसीईएल
एनएसआरसीईएल
उद्यमशीलता के लिए एनएसआरसीईएल का दृष्टिकोण अत्यधिक एकीकृत है, जो उद्यमिता के सिद्धांत और अभ्यास के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। एनएसआरसीईएल बेहतर समझ को बढ़ावा देने के लिए अकादमिक शोध का समर्थन करता है
और पढ़िए