आईआईएमबी मैनेजमेंट रिव्यू
उद्देश्य एवं कार्यक्षेत्र : आईआईएमबी मैनेजमेंट रिव्यू (आईएमआर) एक तिमाही पत्रिका है जो भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर द्वारा प्रकाशित की जाती है। प्रबंध व्यवसायियों , शोधकर्ताओं एवं शिक्षाविदों को संबोधित, आईएमआर का उद्देश्य प्रबंधकीय अंतर्दृष्टि प्रदान करने पर बल के साथ प्रबंध के क्षेत्र में ऐसे प्रारूप में प्रथाओं, संकल्पनाओं एवं विचारों को परिशुद्धता के साथ आगे बढ़ाना है जो बड़े पैमाने पर स्रोताओं के लिए सुगम्य हो ।
इस प्रयोजनार्थ, आईएमआर ऐसी पांडुलिपियाँ आमंत्रित करता है जो व्यवसाय के किसी मूल कार्य में नई प्रबंधकीय अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं । पांडुलिपि परिशुद्ध होनी चाहिए अर्थात निष्कर्षों के समर्थन में अनुभवजन्य डाटा या औचित्यपूर्ण सैद्धांतिक मॉडल होने चाहिए तथा अच्छी तरह लिखी गई होनी चाहिए । यद्यपि स्वीकार करने के लिए ये दो आवश्यकताएँ आवश्यक हैं परंतु स्वीकृति की गारंटी नहीं देती हैं। प्रकाशन की एकमात्र कसौटी मौजूदा प्रबंध साहित्य में योगदान है । हालांकि सभी पांडुलिपियों का स्वागत है, हम ऐसे लेखों पर विशेष बल दे रहे हैं जो पूरी दुनिया में उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर केन्द्रित हैं । ऐसे पेपर प्रबंधकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए ऐसी अर्थव्यवस्थाओं की विशेष विशेषताओं को ध्यान में रखकर मॉडलों का निर्माण करने या नवीन विश्लेषणों के माध्यम से ऐसी अर्थव्यवस्थाओं में बाजारों की हमारी समझ बढ़ाने में योगदान कर सकते हैं । व्यवसाय के सभी कार्यक्षेत्रों, नीति एवं प्रबंध शिक्षा शास्त्र के पहलुओं पर पूर्ण आकार के अनुसंधान लेख (10000 शब्द तक) पत्रिका का मूल भाग हैं; इस समय संकेन्द्रित चर्चा तथा साक्षात्कार लेख एवं पुस्तक समीक्षा भी छापी जा रही है ।
आईएमआर समकक्षों द्वारा समीक्षा की जाने वाली पत्रिका है तथा ‘डबल ब्लाइंड’ समीक्षा प्रक्रिया का अनुसरण करती है । आईएमआर के लिए प्रस्तुत किए गए सभी लेखों की संपादकीय डेस्क पर प्रारंभिक समीक्षा की जाती है और जो उपयुक्त समझे जाते हैं उन्हें सह संपादक के पास भेजा जाता है । सह संपादक की सिफारिश पर लेख अस्वीकार किया जा सकता है अथवा दो समीक्षकों को सौंपा जा सकता है ।
© 2018 भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर । एल्सवियर लिमिटेड द्वारा उत्पादन एवं मेजबानी
http://www.journals.elsevier.com/iimb-management-review/
आईआईएमबी मैनेजमेंट रिव्यू एक ओपन एक्सेस पत्रिका है जो https://www.sciencedirect.com/journal/iimb-management-review पर उपलब्ध है ।
प्रकाशन सूचना : आईआईएमबी मैनेजमेंट रिव्यू (ISSN 0970 3896) तिमाही आधार पर प्रकाशित होती है । सभी संपादकीय पत्राचार संपादक, अशोक थम्पी को भारतीय प्रबंध संस्थान, बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलूरु - 560076 पर संबोधित किए जाने चाहिए या ईमेल से eo[at]iimb[dot]ac[dot]in को भेजना चाहिए । सभी लेख, पत्रिका की ऑनलाइन प्रस्तुति वेबसाइट (http://ees.elsevier.com/iimb/) के माध्यम से प्रस्तुत करने चाहिए । (जानकारी के लिए कृपया 'योगदानकर्ताओं के लिए दिशानिर्देश' देखें)
लेखों में व्यक्त किए गए विचार संबंधित लेखक के होते हैं । न तो आईआईएमबी मैनेजमेंट रिव्यू और न ही भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर लेखों में व्यक्त विचारों के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार कर सकता है तथा जरूरी नहीं है कि इनसे ये अनिवार्य रूप सहमत हों । सभी कॉपीराइट का सम्मान किया जाता है । स्रोत सामग्री जिन पर आश्रित है या संदर्भित किया गया है, का आभार प्रकट करने का हर संभव प्रयास किया जाता है, परंतु आईआईएमबी मैनेजमेंट रिव्यू भूलवश किसी गलती के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करता है । आईएमआर पत्रिका में छपने वाले विज्ञापन की सामग्री का भी पृष्ठांकन नहीं करता है ।
सब्सक्रिप्शन : भारत तथा सार्क देशों में चार अंकों (प्रिंट संस्करण) के प्रत्येक खंड के लिए वार्षिक सब्सक्रिप्शन 1900 रुपए है (डाक खर्च अतिरिक्त; ब्यौरे सब्सक्रिप्शन फार्म में उपलब्ध हैं) । सब्सक्रिप्शन केवल पूर्वदत्त आधार पर स्वीकार किया जाता है और संदर्शी प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी । मुद्रित अंक न मिलने पर अंक की तारीख से 6 माह के अंदर सब्सक्राइबर को अपने दावे को review[at]iimb[dot]ac[dot]in पर सूचित किया जाना चाहिए । प्रिंट के ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के लिए http://iimberpsrv.iimb.ac.in/prod/szkimr.pshow पर जाएँ । ScienceDirect® (Elsevier’s electronic service) के माध्यम से संस्थागत ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के लिए, कृपया http://www.info.sciencedirect.com पर जाएँ ।
विज्ञापन संबंधी सूचना : यदि आपकी विज्ञापन या अन्य वाणिज्यिक अवसरों में रुचि है तो कृपया Commercialsales@elsevier.com पर ईमेल करें और आपकी पूछताछ सही व्यक्ति के पास भेजी जाएगी जो 48 घंटे के अंदर आपको जवाब देगा ।
कॉपीराइट : लेखकों को आईएमआर में अंतत: प्रकाशित लेख का कॉपीराइट सौंप देना चाहिए यदि यह प्रकाशन के लिए स्वीकार किया जाता है और प्रमाणित करना चाहिए कि लेख में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रयुक्त सामग्री के संबंध में कॉपीराइट की सभी आवश्यताओं का विधिवत रूप से पालन किया गया है । आईआईएमआर के प्रयोग तथा किसी रूप में या माध्यम से, व्यक्तिगत रूप से या किसी संग्रह या अन्य कनफिगरेशन, प्रिंट, श्रव्य - दृश्य, इलेक्ट्रानिक रूप में या अन्यथा प्रसार के लिए सौंपी गई सामग्री के संबंध में कॉपीराइट आईएमआर के पास होता है।
तथापि, आईएमआर प्रस्तुत सामग्री को (आईएमआर में प्रकाशन के बाद) किसी मुद्रित पुस्तक या अन्य प्रकाशन या डेरिवेटिव वर्क में प्रयोग के लिए लेखकों को अनुमति प्रदान करता है, जिनके वे सह-लेखक या सह-संपादक या संपादक होते हैं । सभी अन्य प्रयोग आईएमआर की पूर्व लिखित अनुमति के अधीन होगा ।
जो अधिकृत है उसे छोड़कर, आईआईएमबी मैनेजमेंट रिव्यू में प्रकाशित सामग्री के किसी भाग को पुन: प्रस्तुत, फोटोकॉपी या रिट्रिवल सिस्टम में भंडारित या वाणिज्यिक अथवा अन्य प्रयोजनों के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है । एल्सवियर की अक्सेस नीतियों पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया http://www.elsevier.com/books-and-journals/access पर जाएँ ।
पुनर्मुद्रण : लेखक और सह-लेखक अपने लेख का एक इलेक्ट्रानिक रिप्रिंट प्राप्त करेंगे । अधिक जानकारी के लिए कृपया www.elsevier.com/ पर जाएँ ।
पूर्ण पाठ ScienceDirect®. https://www.sciencedirect.com/journal/iimb-management-review पर उपलब्ध है ।
अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.journals.elsevier.com/iimb-management-review/ पर जाएँ ।
भाषा (प्रयोग एवं संपादन सेवाएँ) : कृपया अपना पाठ अच्छी अंग्रेजी में लिखें (अमेरिकन या ब्रिटिश प्रयोग स्वीकार है परंतु इनका मिश्रण स्वीकार्य नहीं है)। जो लेखक यह महसूस करते हैं कि व्याकरण या वर्तमान की संभावित त्रुटियों को दूर करने तथा सही वैज्ञानिक अंग्रेजी के अनुरूप होने के लिए अंग्रेजी भाषा में उनकी पांडुलिपि को संपादित करने की आवश्यकता है वे एल्सवियर के वेब शॉप से http://webshop.elsevier.com/languageediting/ पर उपलब्ध अंग्रेजी भाषा संपादन सेवा का प्रयोग करने के इच्छुक हो सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए ग्राहक सहायता साइट http://support.elsevier.com पर जा सकते हैं ।
चित्रण सेवाएँ : एल्सवियर का वेब शॉप (http://webshop.elsevier.com/illustrationservices ) पांडुलिपि प्रस्तुत करने के लिए तैयारी करने वाले परंतु अपने लेख के साथ जमा किए जाने वाले चित्रों की गुणवत्ता को लेकर चिंतित लेखकों को चित्रण सेवाएँ प्रदान करता है । एल्सवियर के विशेषज्ञ चित्रकार वैज्ञानिक, तकनीकी और चिकित्सा शैली के चित्र तथा चार्टों, सारणियों और ग्राफों की पूरी श्रृंखला तैयार कर सकते हैं । इमेज पॉलिशिंग भी उपलब्ध है जहाँ हमारे चित्रकार आपके चित्र लेते हैं और व्यावसायिक मानक के अनुसार उनमें सुधार करते हैं । अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया वेबसाइट पर जाएँ ।
पंजीकरण संख्या 45544/86, भारत में समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार के यहाँ पंजीकृत है । भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर, बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलूरु - 560 076 की ओर से अशिक थम्पी द्वारा मुद्रित एवं प्रकाशित तथा एंकोर, नंबर 14, व्हीलर रोड, बेंगलूरु - 560005 में मुद्रित और बेंगलूरु से प्रकाशित ।
संपादकीय एवं प्रशासनिक पता :
भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर, बन्नेरघट्टा रोड, बेंगलूरु - 560076
टेलीफोन : (91-80) 26993099
फैक्स : (91-80) 26584050
ईमेल : सब्सक्रिप्शन के बारे में पूछताछ : review[at]iimb[dot]ac[dot]in; संपादकीय पूछताछ: eo[at]iimb[dot]ac[dot]in
वैब्साइट : http://www.iimb.ac.in/publications/review