एमओओसीएस
भाप्रसंबें ने हारवर्ड और एमआईटी की एक गैर-लाभकारी ऑनलाइन पहल- ईडीएक्स की साझेदारी में आईआईएमबीएक्स, डिजिटल अधिगम की अपनी पहल के माध्यम से 2014 में व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसीएस) प्रदान करना शुरू किया । ईडीएक्स के अलावा, कार्यक्रम अपने स्वयं के मंच, आईआईएमबीएक्स और एसडब्लूएवाईएएम पर पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता है ।
आईआईएमबीएक्स प्रबंध के सभी क्षेत्रों - डाटा एवं अंतर्दृष्टि, अर्थशास्त्र, वित्त, विपणन, जनप्रबंध, परिचालन एवं कार्यनीति में एमओओसीएस प्रस्तुत करता है। हमारे पास हर प्रकार के शिक्षार्थियों के लिए कार्यक्रम हैं जिसमें पहली पीढ़ी के उद्यमियों से लेकर कॉलेज शिक्षक आदि शामिल हैं जो बेहतर पढ़ाना चाहते हैं ।
आईआईएमबीएक्स कार्यक्रम इस दर्शन पर आधारित है कि वित्तीय या क्षेत्रीय बाधाओं बाधाओं के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक हर किसी की पहुँच होनी चाहिए । भाप्रसंबें संकाय के नेतृत्व में आईआईएमबीएक्स वैश्विक कक्षाकक्ष में कभी भी, कहीं भी अधिगम को संभव बनाने के लिए डिजीटल अधिगम के उपकरणों का प्रयोग करता है ।
आईआईएमबीएक्स का विज़न दुनिया भर में शिक्षार्थियों के लिए प्रबंध में डिजिटल कोर्सवेयर का विश्व स्तरीय ज्ञान कोष बनाने के लिए शैक्षिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर सकारात्मक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करना है । अन्ततः, आईआईएमबीएक्स का लक्ष्य पूरे एशिया और अफ्रीका में प्रबंध शिक्षा सहायक प्रबंधकों, शिक्षाविदों और संस्थानों के लिए एक विचारशील नेता और पसंदीदा डिजिटल केंद्र बनना है ।
आईआईएमबीएक्स, भाप्रसंबें की डिजिटल अधिगम पहल, इस दर्शन पर आधारित है कि उनकी वित्तीय, शैक्षणिक या सामाजिक पृष्ठभूमि पर ध्यान दिए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक हर किसी की पहुँच होनी चाहिए ।
भाप्रसंबें के विश्व स्तरीय संकाय के नेतृत्व में, आईआईएमबीएक्स ने हारवर्ड और एमआईटी की एक गैर-लाभकारी ऑनलाइन पहल - ईडीएक्स की साझेदारी में 2014 में व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसीएस) प्रदान करना शुरू किया ।
आज आईआईएमबीएक्स पाठ्यक्रम कई मंच पर उपलब्ध हैं, जिनमें एसडब्लूएवाईएएम, भारत का राष्ट्रीय अधिगम पोर्टल, ईडीएक्स और आईआईएमबीएक्स (मुक्त ईडीएक्स) शामिल हैं ।
आईआईएमबीएक्स वेबसाइट : https://iimbx.iimb.ac.in